अज़ीयत

आसान नहीं है हर दर्द को सीने से लगा कर ज़िंदा रहना, हमने खुद अपना गरेबान चाक किया है तब जाके ये हुनर ​​पाया है

फिर से..

वह पन्नों को पलटाके फिर एक बार देखा, जो सच्चाई से वाक़िफ न हुई थी। अश्क के उन अक्षरों को पढ़ा, जिन्हें तस्सली फिकी मुस्कान…

Aankh

आँख ऐसी कि कमल तुमसे निशानी मांगे , जुल्फ ऐसी कि घटा शर्म से पानी मांगे | हुस्न ऐसा कि अजंता का अमल याद आये,…

ज़िंदगी!!

ये हसीन लम्हे, ये बीते हुए बेहतर क्षण, ये हार कर जीत जाना, ये प्यार से मुस्कान देना, किसी अंजान मैं अपना पन पाना, किसी…

Papa

वो मन की बात बिन कहे जान जाते है, बिन कुछ कहे आँखों से सब पहचान जाते हैं। आसु की वजह खुशी है या गम,…

Papa

इस दुनिया में जहां सब मतलब से साथ चलते हैं, वहीं मैंने मेरी गलतियों पर भी सब से पहले साथ खड़ा उन्हें पाया है।

इल्तिजा

उसे कहो के वो मुझे ऐसे देखा ना करे होश उदया ना करे और सबर चीना ना करे में पहले से ही उसका दीवाना बन…

ऐ जिंदगी

ऐ जिंदगी तेरा सबक क्या लाज़वाब है, ज़मीर की खातिर, गमों का दौर भी जरूरी है। इस भाग-दौड़ से क्या हाँसिल हुआ अब तक, इसका…

एहसास……

हर एक साँस पर, नाम तेरा हर एक बात में, जिक्र तेरा हर एक पल बस, याद तेरी तुझसे न मिलने की, फ़रियाद मेरी तेरे…

Yaad hai ya fir bhul gye the

याद है या फिर भूल गए। वो छोटी छोटी नज़्मे मेरी शाम के वो आवरा बादल मौजों मे फिरते थे पागल शब्ज़ों का एक बाग…

माना की।।

माना की हम तुझसे प्यार करते हैं तुझे देखने का गुनाह रोज़ करते हैं तेरी तरफ से कुछ नहीं हम ही पीछे पड़े हैं तेरे,…

एक कप काफ़ी

ले आए हम वह सब कुछ वापस जो तुमको दिया था कभी बस अपना दिल वापस ना ला सके… एक अजनबी संग प्रीत हमने भी…

संगमरमर

श्याम ने बंसी नहीं बजाई राधा हो गई जब से पराई आज एक खत लिखा चांद को, तुमसे भी खूबसूरत है कोई!! ❣❣❣ शिखर तक…

हिंदी दिवस

यादों के भरोसे कट रही है जिन्दगी बाकी तो मर ही चुकी थी प्रज्ञा’ तेरे इन्तज़ार में। हिंदी वो भाषा है जो हृदय की गहराईयों…

Pragya shukla sitapur shayri

मोहब्बत में कितने फलसफे लिखे मेरे खत तेरे तकिये के नीचे मिले बुला लो अगर बुलाना है वरना आ जाओ इस दिल में तुम्हारा ही…

(शायरी)

1) क्यों मजबूर हुए हम ये कभी सोंचा है?? मेरा गुरूर तो तुम्हें दिखता है वक्त मिले तो कभी सोंचना जरूर ! ये मासूम सा…

शायरी।।

इन नशीले नैनों से सम्मोहित करके कत्ल कितनों के किए होंगे तुमनें…. हादसों का शिकार हो गया मेरा प्यार भी किसी और का हो गया

रोको मत

मत रोको !!!! जाने वाले को जाने दो 🤗 उसको भी अपनी औकात समझ में आ जाएगी।❣ लौट के फिर वो आएगा आपके पास…. ….जब…

शायरी

खूबसूरत है वो ऊपर से उसकी सादगी जुबान से मोती गिरते हैं फिर भी वो हमसे प्यार करने की वजह पूछते हैं

आधार

आधार मेरी ज़िन्दगी का तू है मेरी सुबह और शाम तू है कैसे जिएंगे तेरे बिन जब मेरी आखरी साँस भी तू है

तू ना बदला…

लगी थी आस तुम आओगे मेरी आवाज सुनकर तड़प उठोगे मेरी हालत देखकर मुस्कुराओगे ख्व़ाब बुनकर। ऐसा कुछ ना हुआ तू ना बदला….. जैसा था…

हाव भाव

उन्हें खुद लिखना आता है तब भी भाव नहीं समझते हैं भावनाओं से परे हैं हाव भाव नहीं समझते हैं लाख कोशिश करें हम उनके…

आधारहीन

आधारहीन भावनाओं का कोई अस्तित्व नहीं होता… आग में कूदी हुई किस्मत का कोई वर्चस्व नहीं होता…

New Report

Close