इस कागज़ी बदन को यकीन है बहुत
इस कागज़ी बदन को यकीन है बहुत
दफ्न होने को दो ग़ज़ ज़मीन है बहुत
तुम इंसान हो,तुम चल दोगे यहाँ से
पर लाशों पर रहने वाले मकीं* हैं बहुत
भरोसा तोड़ना कोई कानूनन जुर्म नहीं
इंसानियत कहती है ये संगीन है बहुत
झुग्गी-झोपड़ियों के पैबन्द हैं बहुत लेकिन
रईसों की दिल्ली अब भी रंगीन है बहुत
वो बरगद बूढ़ा था,किसी के काम का नहीं
पर उसके गिरने से गाँव ग़मगीन है बहुत
बस एक हमें ही खबर नहीं होती है
वरना ये देश विकास में लीन है बहुत
*मकीं-मकाँ में रहने वाला
सलिल सरोज
लगातार अपडेट रहने के लिए सावन से फ़ेसबुक, ट्विटर, इन्स्टाग्राम, पिन्टरेस्ट पर जुड़े|
यदि आपको सावन पर किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो हमें हमारे फ़ेसबुक पेज पर सूचित करें|
2 Comments
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.
देवेश साखरे 'देव' - February 9, 2019, 12:03 pm
बहुत ख़ूब ज़नाब
ashmita - February 10, 2019, 11:25 am
Nice