जालियाँवाला बाग़ 13 अप्रैल
#जालियाँवाला_बाग़ #13अप्रैल कुछ दाग़ लगे जो इतिहास पे, वो दर्द बहुत दे जाते हैं, किस्से जब उसके सामने आते रूह तब-तब फिर काँप सी जाती है रोती है आत्मा मेरी भी जब जिक्र उस मंजर का आ जाता है क्रूरता के बद्तर ढंग को जलियाँ वाला बाग़ की बातें सामने ला जाती हैं नमन करता हूँ दिल से मैं भी उस कांड में हुए शहीदों को देश की ताकत कम न होने देने वाले देश के अद्भुत वीरों को।। -मनीष »