पहला नमन

*पहला नमन “*
*—***—**
हर सुवह का पहला नमन
आपको अर्पण करें।
मनमीत मेरे आप खुश हों
खुशियाँ पदार्पण करें ।
जानकी प्रसाद विवश
मेरे परम प्रिय मित्रो ,
क्रिसमस -प्रेम पर्व की मंगल घड़ियों में
जीवन का मंगलमय संदेश आपको सपरिवारसहर्ष ।
सुप्रभात सद्भावना का , कर्म-यज्ञ का ….

“एक कर वेद रामायण कुरान और बाइबल को तू अगर चाहता ,पैगाम तेरा सबसे ऊँचा हो ।

तू अगर चाहता है, नाम तेरा सबसे ऊँचा हो
है असंभव नहीं, यदि काम तेरा सबसे ऊँचा हो
****जानकी प्रसाद विवश”‘****
आपका अपना मित्र

Related Articles

दुर्योधन कब मिट पाया:भाग-34

जो तुम चिर प्रतीक्षित  सहचर  मैं ये ज्ञात कराता हूँ, हर्ष  तुम्हे  होगा  निश्चय  ही प्रियकर  बात बताता हूँ। तुमसे  पहले तेरे शत्रु का शीश विच्छेदन कर धड़ से, कटे मुंड अर्पित करता…

माधवी-सवेरे

**माधवी – सवेरे”** ********* सुप्रभात माधवी-सवेरे का मन से अभिनन्दन , सुप्रभात, मंगलमय मित्रों का वन्दन । प्राची की लाली की टेर है सुहानी ,…

Responses

+

New Report

Close