कौन जाने

बारहा अब ये हक़ीक़त कौन जाने,
आँख भी करती बग़ावत कौन जाने।

मैं फ़िदा होता रुख़सार पे बस,
इश्क़ है या है इबादत कौन जाने।

जान देना था लुटा आये सनम पर,
इसके भी होते मुहूरत कौन जाने।

मौत की मेरी मुझे परवाह कब है,
जान मेरी हो सलामत कौन जाने।

गेसुओं की छाँव में होगी बसर फ़िर,
ज़ुल्फ़ उनके दें इजाज़त कौन जाने।

रात को उठ बैठ जाता हूँ अचानक,
नींद में भी अब शरारत कौन जाने।

जिस क़दर दुश्वारियाँ हैं आज कल ये,
छोड़ दे काफ़िर मुहब्बत कौन जाने।

#काफ़िर (11/06/2016)

Related Articles

दुर्योधन कब मिट पाया:भाग-34

जो तुम चिर प्रतीक्षित  सहचर  मैं ये ज्ञात कराता हूँ, हर्ष  तुम्हे  होगा  निश्चय  ही प्रियकर  बात बताता हूँ। तुमसे  पहले तेरे शत्रु का शीश विच्छेदन कर धड़ से, कटे मुंड अर्पित करता…

प्यार अंधा होता है (Love Is Blind) सत्य पर आधारित Full Story

वक्रतुण्ड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ। निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा॥ Anu Mehta’s Dairy About me परिचय (Introduction) नमस्‍कार दोस्‍तो, मेरा नाम अनु मेहता है। मैं…

Responses

  1. wahhh saahab kya khoobsurt matlaa liya hai laajwab

    बारहा अब ये हक़ीक़त कौन जाने,
    आँख भी करती बग़ावत कौन जाने।

    kya kahne khoobsurt aankh bhi karti hai bagaawat koun jaane

    रात को उठ बैठ जाता हूँ अचानक,
    नींद में भी अब शरारत कौन जाने। lajwab again behd khoobsurt bhai

+

New Report

Close