इन्द्र धनुषी-अभिवादन

**इन्द्र धनुषी-अभिवादन”**
***************
मित्रता का महकता रहे चंदन ,
मित्रता का मन करे हर पल वंदन. ।
अमर रहें मित्रता के अक्षय कोष मे ,
जग करे मित्रता का हरपल अभिनन्दन ।

प्यारे मित्रो ,
प्यार के चटकीले रंगों के
रम्य छटामय सवेरे की
मंगलकामनाएँ,
सपरिवारसहर्ष स्वीकार करें ।

आपका अपना मित्र ,
जानकी प्रसाद विवश

जानकी प्रसाद विवश

Related Articles

माधवी-सवेरे

**माधवी – सवेरे”** ********* सुप्रभात माधवी-सवेरे का मन से अभिनन्दन , सुप्रभात, मंगलमय मित्रों का वन्दन । प्राची की लाली की टेर है सुहानी ,…

दुर्योधन कब मिट पाया:भाग-34

जो तुम चिर प्रतीक्षित  सहचर  मैं ये ज्ञात कराता हूँ, हर्ष  तुम्हे  होगा  निश्चय  ही प्रियकर  बात बताता हूँ। तुमसे  पहले तेरे शत्रु का शीश विच्छेदन कर धड़ से, कटे मुंड अर्पित करता…

मित्र

प्राण से ज्यादा,मित्र हो प्यारे , इस. नश्वर संसार में । तीर्थ राज संगम स्थित है , प्रिय मित्रों के प्यार में । व्यर्थ सभी…

Responses

+

New Report

Close