आओ धरती पे चरण रखो पाथ॔

✍? गजल ?✍
——-($)——-

आओ धरती पे चरण रखो पाथ॔
संत साधुओ को तारो निस्वार्थ

बिलखता पल विषाक्त क्षण मे
विषैले हवाओ को टारो साक्षाथ॔

छल-बलयुक्त विकृत इस दौर मे
दिखाओ अपना सच्चा पुरुषार्थ

हो बसुंधरा के तुम ही पुत्र सपूत
चले आओ धर वीरता गुणाथ॔

सत-सज्जनो की सुनो आवाज
सिसकती धरती पे करो कृतार्थ

ईमान और बेईमानी के इस रण मे
ऊठा गांडीव करने आओ परमाथं

श्याम दास महंत
घरघोडा
जिला-रायगढ (छग )
✍????✍

Related Articles

दुर्योधन कब मिट पाया:भाग-34

जो तुम चिर प्रतीक्षित  सहचर  मैं ये ज्ञात कराता हूँ, हर्ष  तुम्हे  होगा  निश्चय  ही प्रियकर  बात बताता हूँ। तुमसे  पहले तेरे शत्रु का शीश विच्छेदन कर धड़ से, कटे मुंड अर्पित करता…

दुर्जनों को सुख मिलता है सज्जनों को चिढ़ाके ।

दुर्जनों को सुख मिलता है सज्जनों को चिढ़ाके । ये उसके अपने प्राकृत स्वभाव है, बदलते नहीं बदलते है । इन्हें परनिंदा, दुसरों की पीड़ा…

Responses

+

New Report

Close